Sunday, October 19, 2008

जानकारी

बहुत कम लोगो को पता है की कस्तूरी मृग

हिरन के परिवार का नही है.अध्ययन से

पता चला है की यह प्राणी धरती में दो सौ

करोड़ वर्ष पहले से मौजूद है.पर इसके

बेमिसाल खुशबू वाले कस्तूरी के कारन

इनकी प्रजाति खतरे में है. अकेला जापान २७५

किलो कस्तूरी का आयत करता है.और चीन

सर्वाधिक २०० किलो का निर्यात करता है।

अंतररास्ट्रीय बाज़ार में कस्तूरी की कीमत

५०००० $ प्रति किलोग्राम तक पहुच गयी है.

No comments: